Table of Contents
- कार का आविष्कार किसने किया
- कार का आविष्कार किसने किया
- विश्व की पहली कार कौनसी है?
- कार्ल बेन्ज की कार कि मुख्य बाते?
- इंडिया की सबसे पहली कार कौनसी है?(कार का आविष्कार किसने किया)
- भारत में कार कम्पनियाँ कौन -कौनसी है?
- मोबाईल फोन का आविष्कार किसने किया?
- Conclusion
कार का आविष्कार किसने किया
कार का आविष्कार किसने किया :- कार एक प्रकार की तकनीक मशीन है जिसे हम गाड़ी कहते है कार एक प्रकार से चार पहिये वाली होती है और इस कार का इस्तेमाल मनुष्य करते है इसमें एक प्रकार से इंजन में होती है जो कार को बहुत सहायता देता है
कार में साथ ड्राइवर सहित 5-6 लोग आराम से बेठ सकते है जबकि कार कई प्रकार है इन कारो की सहायता से किसी भी प्रकार का सफर आसान हो गया है
कार का आविष्कार किसने किया
आज कल आप जो कार देख रहे है उस कार तथा पहले वाली कार में बहुत अंतर है जबकि अब ट्रेन चलती है उस तरह पहली की कार भाप के इंजन से चलती थी तथा उसके बाद अलग-अलग ने use अलग-अलग-प्रकार के इंजन से चलाने की कोशिश कि
जर्मन मैकेनिकल इंजीनियर कार्ल सन् 1885 में इंटरनल कंबशन इंजन से चलने वाली पहली कार बनाया था |
कार्ल बेन्ज़ ने मोटरवैगन में 954 cc का हल्का इंटरनल कंबशन इंजन डिज़ाइन किया था। जबकि उस मोटरवैगन को चलाने के लिए पेट्रोल का उपयोग किया जाता था |
Query :-इस कार के निर्माण से पहले कार्ल बेन्ज ने लौहे की ढलाई का खारखाना खोला था उसमे कुछ भी बचत नही हुई और उसकी पत्नी ने सहायक की और उसने मोटरवैगन को बनाने के लिए प्रेरित किया था |
विश्व की पहली कार कौनसी है?
मोटरकार का सार्वजनिक प्रदर्शन कार्ल बेन्ज़ ने 3 जुलाई सन् 1886 को जर्मनी के मानहाइम शहर में किया गया था।
कार्ल बेन्ज की कार कि मुख्य बाते?
हम आज आपसे चर्चा करते है कि कार्ल बेन्ज द्वारा बनाई गयी कार तथा आज की कार में बहुत अंतर है कार्ल बेन्ज की कार साईकिल के पहियों की तरह तीन -पहिये की होती थी और उस कार का नाम मोटरवैगन (Motorwagen) रखा गया था |
5 अगस्त, 1888 को कार्ल बेन्ज़ की पत्नी बार्था ने अपने दो बच्चों के साथ 105 किलोमीटर लंबी यात्रा मोटरवैगन से पूरी की थी
दुनिया की पहली प्रोडक्शन मोटरकार कार्ल बेन्ज़ द्वारा बनायी गयी कार Benz Velo थी जिसका उपयोग लोगों ने शुरू किया था
कार्ल बेन्ज़ ने 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली चार पहिये वाली कार सन् 1894 में तैयार की थी जिसका नाम Benz Velo रखा था |
इंडिया की सबसे पहली कार कौनसी है?(कार का आविष्कार किसने किया)
हिंदुस्तान एंबेसडर भारत की सबसे पहली कार थी यह कार कोलकता में मॉरिस मोटर्स के कार बनायी गई थी यह कार बाद में HM एंबेसडर बनी, पहली बार सन् 1948 में मैन्यूफैक्चर किया गया गुजरात में सबसे पहले हिंदुस्तान मोटर्स की शुरुआत हुई थी बाद में यह कोलकता में शिफ्ट हुई |
Query :- 16वीं सदी में हॉलैंड के एक व्यक्ति साइमन स्टीवन नेपाल वाली गाड़ी बनाई थी 2 घंटे में 64 किलो मीटर की यात्रा 28 लोगों ने सवार होकर की थी
Query :- इंस्टिम इंजन से चलने वाली तीन पहिया वाली गाड़ी सन् 1769 में एक फ्रांसीसी व्यक्ति निकोलस ने बनाया था जो 1 घंटे में मात्र तीन किलोमीटर चलती थी
यह भी पढ़े
घड़ी का आविष्कार किसने किया , टेलीफोन का आविष्कार किसने किया ,कैमरा का आविष्कार किसने किया
भारत में कार कम्पनियाँ कौन -कौनसी है?
आज जानते होंगे की भारत में कई प्रकार के वाहन है जो कि अलग-अलग ब्रांड कम्पनियों के है जैसे की भारत में वाहन दो-तीन प्रकार के है दो पहयों(2विलर) वाले वाहन, तीन पहयों वाले वाहन, 4 पहयों वाले वाहन(4विलर) तथा इन सभी वाहनों की कम्पनी अलग अलग है |
भारत में बड़े वाहनों की10 ब्रांड कम्पनियाँ
मारुती सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई, जीएम शेवर्ले, टाटा मोटर्स, टोयोटा, फोर्ड, होंडा, फीएट मोटर्स, स्कोडा आदि
विदेशी ब्रांड वाहन
ऑडी, बीएमडब्ल्यू, शेवरोलेट, बेंटले, हुन्डई, लम्बोरघिनी, टोयोटा, स्कोडा आदि
भारतीय ब्रांड वाहन
टाटा, सेन, मारुती सुजुकी, महिन्द्रा आदि
मोबाईल फोन का आविष्कार किसने किया?
टेलीफोन के आविष्कार के बाद लाखो इंजीनियरिंग और वैज्ञानिको ने मिलकर टच-स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का आविष्कार किया था लेकिन मोबाईल फोन क आविष्कार मार्टिन कूपर को माना जाता है
Conclusion
मुझे पूर्ण विशवास है की मैंने आप लोगों को कार का आविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को ई-मेल का अविष्कार किसने किया ?के बारे में समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की समाज जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.
मेरे द्वारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की मैं अपने readers या पाठकों का हर तरफ से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी संचय है तो आप मुझे पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन सभी संचयो का हल निकालने की कोशिश करूँगा
आपको यह लेख कार का आविष्कार किसने किया कैसा लगा आप हमे जरूर कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम समे और सुधार कर सके और भविष्य में और भी अच्छे लेख आप लोगो तक पंहुचा सके |
धन्यवाद
आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे, धन्यवाद
#tag – car ka avishkar kisne kiya – कार का अविष्कार किसने किया ?
4 thoughts on “कार का आविष्कार किसने किया ? – car ka avishkar kisne kiya”